रिपोर्ट – अमित कुमार, भागलपुर
भागलपुर जिले के जोगसर थाना क्षेत्र स्थित शिव शक्ति मंदिर के समीप मैरिज गार्डन में नवरात्र के शुभ अवसर पर डांडिया महोत्सव का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और भक्ति गीतों की धुन पर थिरकते हुए दिखाई दिए। कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र में उत्साह और उल्लास का माहौल रहा।
मैरिज गार्डन समिति के सदस्य आयुष राज ने बताया कि “हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नवरात्र पर डांडिया का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय लोग, व्यापारिक संगठनों एवं विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।”
मंच पर भक्ति गीतों की गूंज के बीच सभी श्रद्धालु नाचते-झूमते नजर आए। मौके पर समिति के सदस्य आयुष राज, अमन कुमार समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
