रिपोर्ट – अमित कुमार, भागलपुर।
भागलपुर की प्रथम चौमुखी माँ दुर्गा के नाम से प्रसिद्ध श्री श्री 108 गोरहट्टा चौक दुर्गा पूजा समिति का इतिहास 77 वर्षों से भी अधिक पुराना है। समिति के पदाधिकारी अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता, विपिन कुमार अप्पू और अनिल कुमार ने बताया कि अष्टमी तिथि से ही संध्या आरती में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।
मंदिर के यजमान नंद किशोर साह श्रद्धा पूर्वक माँ की पूजा-अर्चना कर रहे हैं। श्रद्धालुओं का मानना है कि माँ दुर्गा आदि शक्ति का स्वरूप हैं। समिति के वरिष्ठ सदस्य नंदू साह ने बताया कि वर्ष 1947 में मुन्ना साईं और टुनटुन ने मिलकर माँ का चित्र स्थापित किया था, जिसके बाद से यह परंपरा लगातार चलती आ रही है।
विशेषता यह है कि यहाँ माँ को गंगाजल से स्नान कराया जाता है। पूजा स्थल पर शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिला प्रशासन द्वारा अतिरिक्त संख्या में महिला एवं पुरुष पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, जो अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा से निभा रहे हैं।
