ठाकुरगंज विधायक सऊद आलम ने कई विकास योजनाओं का किया शिलान्यास, क्षेत्रवासियों को मिली सौगात

ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को जनप्रतिनिधित्व और विकास कार्यों का एक बड़ा उदाहरण देखने को मिला। राजद विधायक मौलाना सऊद आलम ने करोड़ों रुपये की लागत से बनने वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस अवसर पर पूरे प्रखंड क्षेत्र में उत्साह का माहौल रहा। लोगों ने विधायक के इस कदम का स्वागत करते हुए इसे ठाकुरगंज की तरक्की की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया।

शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान विधायक ने कहा कि विकास कार्य केवल घोषणाओं तक सीमित नहीं रहने चाहिए बल्कि धरातल पर दिखने चाहिए। इसी उद्देश्य से उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में योजनाओं की शुरुआत की है। विधायक के अनुसार, शिक्षा, सड़क, पुल-पुलिया और आवागमन की सुविधा के साथ-साथ बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

इस दौरान सबसे पहले पावाखाली नगर पंचायत के मदरसा मिफ्ताह-उल-उलूम में दो कमरों वाले भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। इसके बाद सिमलबाड़ी मीर भट्टा मदरसा में 13,27,788 रुपये की लागत से भवन निर्माण की योजना शुरू की गई। जीरन गाछ पंचायत के मदरसा इस्लामिया शम्स-उल-उलूम, निचितपुर में भी भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास हुआ।

इसी क्रम में भोलामारा पंचायत वार्ड 09 भांकरवाड़ी में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) रोड से हाफिज नाजिम की मस्जिद तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। इसकी अनुमानित लागत 11,54,100 रुपये बताई गई है। छेतल पंचायत, देघाली गांव में कीना के घर के पास आरसीसी कलभारत निर्माण की योजना पर काम शुरू हुआ जिसकी लागत लगभग 14,99,700 रुपये है।

कनकपुर पंचायत के बेहबोलडांगी गांव में भी प्रोफेसर मंजरो साहब के घर से कब्रिस्तान तक जाने वाली सड़क पर आरसीसी कलभारत का निर्माण कार्य शुरू किया गया। इस पर 14,96,300 रुपये की लागत आएगी। भटगांव पंचायत, गुलगलिया टीका बस्ती में सीमा सड़क के पास आरसीसी कलभारत निर्माण की योजना को भी हरी झंडी दी गई है जिसकी अनुमानित लागत 14,92,000 रुपये है। वहीं भोगडाबर पंचायत वार्ड 09 में आंगनबाड़ी केंद्र से मुख्यमंत्री सड़क तक पीसीसी सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया गया जिसकी अनुमानित लागत 14,91,600 रुपये है।

इन सभी योजनाओं के शिलान्यास के दौरान स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। लोगों ने विधायक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के विकास कार्यों से गांवों की तस्वीर बदलेगी और आने वाली पीढ़ियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

विधायक मौलाना सऊद आलम ने मौके पर कहा कि विकास ही उनका मुख्य एजेंडा है। उन्होंने कहा, “मैंने अपने विधानसभा क्षेत्र में लगभग सभी जगहों पर विकास कार्य सुनिश्चित किए हैं। इसमें सड़क, पुल, कुलभर्त और चारदीवारी जैसे निर्माण कार्य प्रमुख हैं। यह मेरा वादा है कि किसी भी पंचायत या गांव को उपेक्षित नहीं रहने दिया जाएगा।”

उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में और भी कई विकास योजनाएं शुरू की जाएंगी, जिससे ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र की सूरत पूरी तरह से बदल जाएगी। विधायक के अनुसार, विकास कार्यों का लाभ आम लोगों तक तभी पहुंचेगा जब योजनाओं को पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाएगा।

शिलान्यास कार्यक्रम के मौके पर स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि, बुद्धिजीवी वर्ग और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। ग्रामीणों ने विधायक से उम्मीद जताई कि इसी तरह निरंतर विकास कार्य होते रहेंगे और क्षेत्र शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं के मामले में आत्मनिर्भर बनेगा।

कुल मिलाकर, विधायक सऊद आलम द्वारा किए गए शिलान्यास ने ठाकुरगंज विधानसभा के लिए नई उम्मीद की किरण जगाई है। इन योजनाओं के पूरा होने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में जीवन स्तर में सुधार आएगा और आम जनता को राहत मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!