भागलपुर (नारायणपुर) से रिपोर्ट
भागलपुर जिला के नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 31 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। भागलपुर-खगड़िया सीमा के समीप तेज रफ्तार टैंकर ने एक पिकअप वाहन को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे पिकअप ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसा उस वक्त हुआ जब पिकअप ड्राइवर गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा कर लघुशंका कर रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार टैंकर ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे पिकअप पलट गई और ड्राइवर उसके नीचे दब गया।
मृतक की पहचान बेगूसराय जिला के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के बखड़ड़ा निवासी 25 वर्षीय नीतीश कुमार के रूप में हुई है। वह स्वर्गीय विजय यादव के पुत्र थे। इस जानकारी को मृतक के फुफेरा भाई अमरेश कुमार यादव ने पुष्टि की है।
स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने तेज रफ्तार वाहनों के कारण बढ़ते सड़क हादसों पर चिंता व्यक्त की है।
