अमित कुमार भागलपुर
भागलपुर: शाहकुंड प्रखंड के गोबरॉय हरिजन टोला में कौशल्या आई रिसर्च सेंटर, कटहलबाड़ी, तिलकामांझी, भागलपुर की टीम द्वारा एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। डॉक्टर बी. के. मिश्रा के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में लगभग 100 लोगों की आंखों की जांच की गई।
जांच के दौरान चिकित्सकों ने 12 लोगों को मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने की सलाह दी। सभी इच्छुक मरीजों का निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन कल, 08 अक्टूबर 2025 को कौशल्या आई रिसर्च सेंटर में डॉक्टर बी. के. मिश्रा द्वारा किया जाएगा।
शिविर के आयोजन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भूमिका रही। मौके पर सजीवन मणि सिंह, पंचायत समिति सदस्य सह पैक्स अध्यक्ष, गोबरॉय ने कहा कि वे सदैव अपने पंचायतवासियों की सेवा में तत्पर रहेंगे। उन्होंने बताया कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाना ही उनका लक्ष्य है ताकि हर व्यक्ति को समय पर स्वास्थ्य व अन्य सुविधाएं मिल सकें।
