रामपुर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को वरिष्ठ सपा नेता आजम खान से मुलाकात की। मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि “आजम खान हमारी पार्टी की धड़कन हैं। उन्हें झूठे और राजनीतिक रूप से प्रेरित मुकदमों में फंसाया गया है।”
अखिलेश यादव ने कहा कि आजम खान ने समाज और शिक्षा के क्षेत्र में जो योगदान दिया है, उसे भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि आजम खान के साथ जो अन्याय हुआ है, वह लोकतंत्र के लिए चिंताजनक है। सपा अध्यक्ष ने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा आजम खान के साथ खड़ी रहेगी और न्याय की लड़ाई लड़ेगी।
सूत्रों के अनुसार, अखिलेश यादव की यह मुलाकात आजम खान की तबीयत और कानूनी मामलों के सिलसिले में हुई। दोनों नेताओं ने प्रदेश की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर भी चर्चा की।
गौरतलब है कि आजम खान पर कई मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें से कई मामलों में वे जमानत पर हैं। समाजवादी पार्टी लगातार आरोप लगाती रही है कि भाजपा सरकार ने राजनीतिक द्वेष के चलते उन्हें निशाना बनाया है।
