किशनगंज में विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर पुलिस और SSB की संयुक्त बैठक, क्षेत्रीय सुरक्षा बढ़ाई

किशनगंज पुलिस अधीक्षक किशनगंज के निर्देशानुसार पाठामारी थाना अध्यक्ष ने बुधवार को SSB के पदाधिकारियों एवं जवानों के साथ आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर संयुक्त बैठक आयोजित की। बैठक का मुख्य उद्देश्य चुनाव के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखना और सुरक्षा सुनिश्चित करना था।

बैठक में सभी पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में एरिया डोमिनेशन करने के निर्देश दिए गए। इसके तहत संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान कर वहां विशेष निगरानी रखने, फ्लैग मार्च आयोजित करने और आम जनता तथा मतदान केंद्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।

पुलिस और SSB ने मिलकर आगामी चुनाव के दौरान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक रणनीति और समन्वय पर चर्चा की। अधिकारियों ने जनता से शांति बनाए रखने और किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की।

इस बैठक से क्षेत्र में कानून व्यवस्था के प्रति सजगता और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की तैयारी स्पष्ट हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!