रिपोर्ट – अमित कुमार, भागलपुर।
भागलपुर के आनन्दराम ढांढनियाँ सरस्वती विद्या मंदिर के भैया-बहनों ने 36वीं प्रांतीय एवं क्षेत्रीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया है। खिलाड़ियों की इस सफलता पर विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुमंत कुमार ने विजेता छात्रों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि विद्यार्थियों के समर्पण और कठिन परिश्रम का परिणाम है। प्रधानाचार्य ने कहा कि खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन से छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है और विद्यालय की प्रतिष्ठा भी बढ़ती है।

खेलकूद प्रमुख वीरेंद्र किशोर राय ने अपने संबोधन में कहा कि खेल से जीवन में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और टीम भावना का विकास होता है। उन्होंने बताया कि खेल न केवल शारीरिक, बल्कि मानसिक और भावनात्मक संतुलन भी प्रदान करता है।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्यगण, दीदीजी एवं खेल विभाग के सदस्य उपस्थित रहे। विजेता खिलाड़ियों को विद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया और उन्हें भविष्य में और भी ऊँचाइयाँ हासिल करने की शुभकामनाएं दी गईं।
