रिपोर्ट – अमित कुमार, भागलपुर।
भागलपुर जिले के नाथनगर प्रखंड के रहने वाले जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी, पिता गोपाल सिंह, ग्राम गनोरा बादरपुर, ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है।
संवाददाता अमित कुमार से बातचीत में उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के माननीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी, केन्द्रीय मंत्री एस.एस.ई. भारत सरकार, आवाम मोर्चा सेक्युलर पार्टी तथा माननीय डॉ. संतोष कुमार मांझी (राष्ट्रीय अध्यक्ष) की तरफ से कुल 15 सीटों की मांग रखी गई थी। लेकिन गठबंधन को लेकर जो भी निर्णय शीर्ष नेतृत्व लेगा, वही हम सभी कार्यकर्ताओं को मंजूर होगा।
उन्होंने आगे कहा कि वे हाल ही में पटना से लौटे हैं और पार्टी के निर्देशानुसार ही आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटेंगे।
हालांकि, संवाददाता द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि आवाम मोर्चा को कितनी सीटें मिलेंगी या किन-किन सीटों पर दावेदारी की जाएगी।
सूत्रों के अनुसार, अगले दो दिनों में चुनावी रणनीति और सीट बंटवारे को लेकर विपक्ष एवं प्रतिपक्ष दोनों की ओर से महत्वपूर्ण बैठकें हो सकती हैं। चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप बिहार में चुनावी तैयारियों और रूट मैप को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया तेज हो गई है।
