एक ऐसी विद्या की मंदिर जहां के ग्रामीणों के द्वारा कब्जा किया गया जमीन एवं भूमाफिया भी खोल दिए रास्ता ।

रिपोर्ट – अमित कुमार भागलपुर/बिहार

भागलपुर जिले के प्राथमिक विद्यालय सरदारपुर की दास्तां जिसको सुनकर आप भी हो जाएंगे हैरान , कहते हैं आम नागरिक परंतु इसमें भी प्रकार होते हैं एक ऐसा प्रकार जिसको दबंग ,बाहुबली,बोले जाते अब समझने की बात है कि बिहार सरकार में अपनी अपनी कई विभाग हैं जिसमें एक विभाग शिक्षा, और एक विभाग भूमि दोनों एक ही सरकार में बने मुखिया माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के ही हैं अब जानते हैं कि प्राथमिक विद्यालय सरदारपुर के हेड मास्टर ध्रुव कुमार ने किया कहा कि में जून माह से कार्य कर रहा हूं मेरे यहां विद्यालय 7 शिक्षक शिक्षिका हैं जिसमें 2 आकस्मिक अवकाश पर हैं और यहां की जो मूल भूत कमियां कुछ इस प्रकार है:-
(1) विद्यालय की चारदीवारी
(2)विद्यालय के आगे अतिक्रमित कर बजरंगबली की मंदिर
(3) शौचालय का एक और निर्माण होना जिसमें बालक और बालिका एवं शिक्षक का
(4)किचेन शेड का नहीं होने के कारण MDM को बनाने में हो रही समस्या
(5)सहिंद्र पासवान नाम के व्यक्ति के द्वारा विद्यालय के जमीन को अवैध रूप से कब्जा कर घर बना लिया है जिनसे छात्र/छात्रों को खेलने में समस्या उत्पन्न हो रही है
(6) चापाकल का पानी पीने में खराब लगता और तो और बच्चे बीमार भी हो जाते
(7)विद्यालय में चार दिवारी के साथ कमरा निर्माण की अति आवश्यक है
(8) हेड मास्टर की कार्यालय भी नहीं है
जबकि बी ओ साहेब को आवेदन दो बार लिखित में दी गई यहां के मूल भूत सुविधा की पूर्ति करने को लेकर एवं भूमि विभाग के अंचलाधिकारी को भी जानकारी दी गई स्पोर्ट सर्वे भी किया उन्होंने परंतु कब्जे दार अभी तक विद्यायल के सरकारी जमीन को नहीं छोड़े हैं इससे साफ पता चलता है कि सरकार की ही जमीन को बगैर भूमि वाले लोग मन मनाने तरीके से कब्जा कर रहे और जो सही जमींदार हैं उनकी जमीन लुटवा दी जा रही है झूठ का सर्वे करा कर ऐसी मामला बिहार के हर प्रखंड में है इसलिए कहा जाता है कि तुम मुझे लूटो गै तुम्हे कोई और लूटेगा ऐसा हाल विद्यालय का है जहां स्कूल के बड़े पदाधिकारी की बोलती बंद हो गई है क्योंकि उनकी निज जमीन नहीं है इसलिए विद्या की मंदिर नाम मात्र का रह गया।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!