शुभम कुमार, भागलपुर।
भागलपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के भवानीपुर देसरी पंचायत के फतेहपुर पोखर टोला में रविवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया। गांव के ही रहने वाले बिशु तांती (उम्र 25 वर्ष) की पोखर में डूबने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, बिशु तांती, पिता दुखन तांती, रविवार की दोपहर अपने गांव स्थित पोखर के पास गए थे। इसी दौरान किसी कारणवश वह पोखर में फिसलकर डूब गए। आसपास के लोगों ने जब यह देखा तो तुरंत शोर मचाया और ग्रामीणों ने मिलकर गोताखोरों की मदद से शव को पोखर से बाहर निकाला।
घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में अफरा-तफरी और मातम का माहौल छा गया। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस हादसे ने पूरे गांव को शोकाकुल कर दिया है। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
