किशनगंज: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जिला पदाधिकारी (डीएम) किशनगंज और पुलिस अधीक्षक (एसपी) के संयुक्त निर्देशन में सोमवार को EVM (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस प्रशिक्षण का उद्देश्य निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारू, पारदर्शी एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराना है। प्रशिक्षण सत्र में निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतदान प्रक्रिया, ईवीएम के उपयोग, सुरक्षा प्रोटोकॉल, मतगणना की प्रक्रिया और अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों की जानकारी दी गई।
जिला पदाधिकारी ने बताया कि चुनावी कार्य में लगे सभी कर्मियों को पूरी गंभीरता और जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए ताकि चुनाव प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की त्रुटि या भ्रम की स्थिति उत्पन्न न हो। वहीं, पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहेगा और प्रत्येक मतदान केंद्र पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किए जाएंगे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न प्रखंडों के निर्वाचनी पदाधिकारी, पुलिस अधिकारी और तकनीकी सहायक उपस्थित रहे। अधिकारियों ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण से न केवल मतदान प्रक्रिया अधिक सटीक होगी, बल्कि मतदाताओं का विश्वास भी मजबूत होगा।
