संवाददाता शुभम कुमार, भागलपुर।
भागलपुर, बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न कराने की दिशा में जिला प्रशासन की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने सोमवार को विभिन्न निर्वाचन कोषांगों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी सदर-सह-निर्वाची पदाधिकारी 156-भागलपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के कार्यालय कक्ष में नामांकन पत्र प्राप्ति की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं अन्य सहायक निर्वाची पदाधिकारियों से तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली।
इसके साथ ही डीएम ने 158-नाथनगर एवं 157-सुलतानगंज विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारियों के कक्षों का भी भ्रमण कर वहां की व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी तैयारियां समय पर एवं निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप पूरी की जाएं, ताकि नामांकन प्रक्रिया में किसी प्रकार की परेशानी न हो।
इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती श्वेता कुमारी एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता (सदर) सुश्री अपेक्षा मोदी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
