भागलपुर में विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज़, डीएम और एसएसपी ने की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस

संवाददाता शुभम कुमार, भागलपुर।

भागलपुर, बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी तथा वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदय कांत की संयुक्त अध्यक्षता में समीक्षा भवन, भागलपुर में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया।

डीएम डॉ. चौधरी ने जानकारी दी कि आज, 13 अक्टूबर से भागलपुर जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। उन्होंने बताया कि एन.आई. एक्ट की छुट्टियों को छोड़कर प्रतिदिन सुबह 11 बजे से नामांकन पत्र स्वीकार किए जाएंगे। नामांकन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2025 निर्धारित है, जबकि 21 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच (स्क्रूटनी) और 23 अक्टूबर को नाम वापसी की प्रक्रिया संपन्न होगी।

नामांकन के दौरान सामान्य उम्मीदवारों के लिए ₹10,000 तथा अनुसूचित जाति/जनजाति उम्मीदवारों के लिए ₹5,000 का नामांकन शुल्क निर्धारित किया गया है।

डीएम ने आगे बताया कि जिले के सभी चेकपोस्टों पर जांच अभियान शुरू कर दिया गया है। वाहनों की गहन जांच की जा रही है, साथ ही व्यय प्रेक्षक जिले में पहुंच चुके हैं। सभी शस्त्र अनुज्ञापत्रों का सत्यापन किया गया है और कई लोगों ने अपने शस्त्र जमा भी करा दिए हैं।

उन्होंने कहा कि भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 126, 127, 128 एवं 129 के तहत कड़ी कार्रवाई की जा रही है। वल्नरेबल (संवेदनशील) टोलों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है, और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदय कांत ने बताया कि जिले में विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी लंबित वारंटों का निष्पादन कराया जा रहा है। शहर और ग्रामीण इलाकों में ‘रोको-टोको’ अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें अब तक 102 वाहनों पर कार्रवाई की गई है।

उन्होंने बताया कि सीएपीएफ (केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल) की टीमें सक्रिय हैं और वल्नरेबल इलाकों में लगातार फ्लैग मार्च कर रही हैं। इसके अलावा, सीसीए (CCA) के तहत अपराधियों के खिलाफ थाना बदर एवं बॉन्ड डाउन की कार्रवाई की गई है। अब तक 91 लंबित वारंटों का निष्पादन पूरा कर लिया गया है।

काली पूजा को लेकर भी विशेष एहतियात बरते जा रहे हैं। एसएसपी ने बताया कि समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई है तथा थाना और अनुमंडल स्तर पर शांति समिति की बैठकें संपन्न हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के अनुरूप पूरी सतर्कता के साथ कार्य कर रहा है, ताकि चुनावी माहौल और त्योहार दोनों शांतिपूर्ण रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!