एनटीपीसी परिसर में तैनात सीआईएसएफ जवान ने फंदे से लटक कर किया सुसाइड।

संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर।

भागलपुर में सीआईएसएफ जवान ने फंदे से झूलकर सुसाइड कर लिया वारदात, एनटीपीसी थाना क्षेत्र के एनटीपीसी परिसर में ड्यूटी प्वाइंट पर हुई जवान वर्दी में ही था मृतक की पहचान मुंगेर के घरघाट निवासी सीआईएसएफ कांस्टेबल दीपक कुमार(28) के रूप में हुई है वह भागलपुर एनटीपीसी में ड्यूटी करता था बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से डिप्रेशन में था, जिससे वह काफी परेशान रहता था कई बार उसका इलाज कराया गया, लेकिन वह ठीक नहीं हो सका वह ड्यूटी पर गया था एनटीपीसी परिसर में जहां उसकी ड्यूटी लगी थी, वहीं रेलिंग के सहारे फंदे से झूलकर उसने सुसाइड कर लिया घटना की जानकारी मिलते ही एनटीपीसी परिसर में हड़कंप मच गया मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी पुलिस ने मौके पर FSL टीम को भी बुलाया, और साक्ष्य को एकत्रित करवाया घटना की जानकारी के बाद DSP कल्याण आनंद भी मौके पर पहुंचे, फ़िलहाल, पुलिस सभी बिंदु पर जांच कर रहे हैं इधर परिजनों को घटना की जानकारी दी गई सूचना मिलते ही परिजन एनटीपीसी परिसर पहुंचे फिलहाल, मीडिया से वे कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। सुसाइड के पीछे की वजह परिजनों की ओर से भी स्पष्ट नहीं की गई है पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
कहलगांव डीएसपी कल्याण आनंद ने बताया कि देर रात थी उन्होंने सुसाइड कर लिया था परिजनों के तरफ से अभी आवेदन प्राप्त नहीं हुई है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है एनटीपीसी थाना अध्यक्ष अनुरुद्ध कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है प्रारंभिक जांच में पता चला है कि जवान डिप्रेशन में रहता था कई बार परिजनों ने उसका इलाज भी कराया था, लेकिन वह ठीक नहीं हुआ उसने रेलिंग के सहारे गले में रस्सी डालकर फंदे से झूल गया फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!