किशनगंज से मोहम्मद मुजाहिद की रिपोर्ट
किशनगंज: बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक तौसीफ आलम ने गुरुवार को अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। वे किशनगंज उपसमाहर्ता (एसडीओ) कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने निर्वाचन पदाधिकारी शिव शंकर पासवान को नामांकन पत्र सौंपा। इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहे, जिन्होंने नारेबाजी कर अपने नेता के प्रति उत्साह व्यक्त किया।
नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में तौसीफ आलम ने कहा कि बहादुरगंज की जनता ने हमेशा उन्हें प्यार और सम्मान दिया है। उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव विकास और विश्वास का चुनाव होगा। “हमारी प्राथमिकता क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और रोजगार जैसी बुनियादी सुविधाओं को सशक्त बनाना है,” उन्होंने कहा।
उन्होंने वर्तमान सरकार पर बहादुरगंज की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि वर्षों से क्षेत्र की समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। तौसीफ आलम ने कहा कि जनता के सहयोग से वे पुनः क्षेत्र के विकास के लिए संघर्ष करेंगे।
नामांकन के मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश देखने को मिला। समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों की धुन पर नारे लगाए और फूल-मालाओं से स्वागत कर अपने नेता का मनोबल बढ़ाया।
कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, एआईएमआईएम कार्यकर्ता तथा विभिन्न पंचायतों से आए ग्रामीण भी बड़ी संख्या में मौजूद थे। प्रशासन की ओर से नामांकन प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे, जिससे पूरा कार्यक्रम शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।
