रिपोर्ट – अमित कुमार भागलपुर/बिहार
भागलपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रोहित पांडे ने नामांकन दाखिल किया नामांकन दाखिल कराने से पूर्व प्रत्याशी रोहित पांडे सर्वप्रथम बाबा बृद्धेश्वर नाथ मंदिर में अपनी सफलता के लिए मस्तक ठेका तत्पश्चात गौ शाला प्रांगण से कार्यकर्ताओं एवं जन समर्थकों और गाजे बाजे के साथ पैदल यात्रा करते हुआ सड़क भ्रमण के साथ नामांकन के लिए भागलपुर सदर अनुमंडल कार्यालय पर पहुंचे । मैं अपने आप को बहुत गौरवशाली महसूस कर रहा हूं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने आशीर्वाद देते हुए मुझ पर एक बार फिर से विश्वास जताया मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए प्रत्याशी रोहित पांडे ने बताया कि पिछली बार चुनाव में कुछ कमियां रह गई थी इस बार उन कमियां को सुधार करते हुए छोटी छोटी बातों पर ध्यान रखेंगे साथ मैं भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार साह, नगर निगम मेयर वसुंधरा लाल, जदयू जिला अध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी जदयू शैलेन्द्र कुमार सिंह, शेखर पांडे जदयू पूर्व उपाध्यक्ष वरिष्ठ नेता, बीजेपी युवा अध्यक्ष आशीष पांडेय , राहुल पांडे, प्रेम पांडे साथ कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
