बाईपास थाना क्षेत्र में दो अपराधी 72 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार, एक का आपराधिक इतिहास उजागर

संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर।

भागलपुर, विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर के निर्देश पर जिले भर में सघन वाहन जांच और छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में बाईपास थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खुटाहा रेलवे हाल्ट के पास दो अपराधियों को 72.275 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान राजेश यादव एवं धनराज यादव, दोनों निवासी खुटाहा, थाना बाईपास, जिला भागलपुर के रूप में हुई है पुलिस के अनुसार, ये दोनों अवैध विदेशी शराब की बड़ी खेप लेकर जा रहे थे, जिसे गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा गया मौके से बरामद 72.275 लीटर शराब को जब्त कर लिया गया है विधि व्यवस्था डीएसपी नवनीत कुमार ने बताया कि दोनों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है उन्होंने यह भी बताया कि गिरफ्तार आरोपी राजेश यादव पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें बाईपास थाना कांड सं. 18/25, लोदीपुर थाना कांड सं. 85/17 एवं 86/17 शामिल हैं इसके अलावा वह जगदीशपुर थाना क्षेत्र में हत्या के मामले में जेल भी जा चुका है इसी क्रम में शुक्रवार देर शाम पिस्ता निवासी दिलीप चौधरी को 5 लीटर अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया बाईपास थाना अध्यक्ष प्रभात कुमार शर्मा ने कहा कि चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब और अपराध पर रोकथाम के लिए विशेष अभियान जारी है और ऐसी कार्रवाई आगे भी लगातार चलती रहेगी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!