युवा समाजसेवी ने अपने परिवार के साथ एक अनोखा धनतेरस विकलांग जनों के साथ उपहार देकर खुशियां बांटी।

रिपोर्ट – अमित कुमार भागलपुर/ बिहार

भागलपुर के नाथनगर से युवा समाजसेवी विजय कुमार यादव अपने परिवार के साथ धनतेरस के शुभ अवसर पर विकलांग जनों में उपहार बांट कर खुशियां मनाई और साथ ही सबों से कहा कि आपके साथ मैं हमेशा खड़ा हूं अगर किन्हीं जनों को कोई तरह की कभी भी दिक्कत नहीं होने देंगे इस कार्य को करते हुए सभी को शुभकामनाएं दिया और बड़े जनों से पैर छू कर आशीर्वाद भी लिया साथ ही विकलांग प्रतिमा झा ने गाना गा कर कहा कि तेरी फना में हमें रखना सीखे हमने तेरी राह पर चलना के साथ भावुक होते हुए बहुत बधाई दी कि भईया आप हमेशा अच्छे से कार्य आगे भी हमलोगों के लिए करते रहिए क्योंकि पूरी जिला में अगर आप जैसे भाई समाज की हम जैसी विकलांग बहनों को साथ दे तो कोई विकलांग बहन एवं भाई को दिक्कतें नहीं हो इतना कहते हुए उन्होंने हाथ जोड़ कर प्रणाम करते हुए शुक्रिया अदा किया साथ धनतेरस के शुभ अवसर पर सभी विकलांग भाई एवं बहनों का सम्मान समारोह हमारे नाथनगर स्थित हीरो शोरूम के पीछे अपने आवास से कार्य संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!