ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र (संख्या 53) से राजद ने एक बार फिर वर्तमान विधायक सउद आलम पर भरोसा जताया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने सउद आलम के कार्यकाल और जनप्रिय छवि को देखते हुए उन्हें दोबारा टिकट देने का फैसला किया है।

सउद आलम ने पिछले चुनाव में ठाकुरगंज से शानदार जीत दर्ज की थी और अपने कार्यकाल में कई विकास परियोजनाओं, सड़क निर्माण, शिक्षा और जनसुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया। उनकी सादगीपूर्ण छवि और लगातार जनता के बीच उपस्थिति ने उन्हें क्षेत्र का लोकप्रिय चेहरा बना दिया है।
राजद के इस फैसले से ठाकुरगंज क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय समर्थक उत्साह से भर गए हैं। उनका कहना है कि सउद आलम के नेतृत्व में क्षेत्र का विकास और तेज़ी से होगा और जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर रहेगा।

सउद आलम ने टिकट मिलने पर पार्टी नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा,
“जनता का प्यार और भरोसा ही मेरी असली ताकत है। मैं इस चुनाव में पूरे समर्पण के साथ जनता की सेवा में जुटा रहूंगा और ठाकुरगंज को विकास के नए पथ पर ले जाऊंगा।”
राजद के इस निर्णय के बाद ठाकुरगंज विधानसभा में राजनीतिक हलचल तेज़ हो गई है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आगामी विधानसभा चुनाव में सउद आलम अपनी लोकप्रियता को बरकरार रख पाते हैं या विपक्ष कोई नई चुनौती
पेश करता है।
