नाथनगर में लोजपा कार्यकर्ता विजय कुमार यादव को टिकट नहीं मिलने पर छलका दर्द, बोले – “फल का पेड़ मैंने लगाया, फल कोई और तोड़ ले गया”

रिपोर्ट – अमित कुमार, भागलपुर।

भागलपुर जिले के नाथनगर विधानसभा क्षेत्र से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के समर्पित कार्यकर्ता विजय कुमार यादव को टिकट नहीं मिलने पर उनका दर्द मीडियाकर्मियों के सामने झलक पड़ा।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि “मैंने लोजपा में रहकर पूरी निष्ठा और ईमानदारी से संगठन को मजबूत किया, भागलपुर में पार्टी को स्थापित करने के लिए दिन-रात मेहनत की, लेकिन आज जब फल मिलने का समय आया तो किसी और को दे दिया गया।”

विजय कुमार यादव ने कहा कि “फल का पेड़ हमने लगाया, लेकिन किसी ओर ने फल तोड़ लिया।” उनका यह बयान लोजपा के नाथनगर प्रत्याशी मिथुन यादव और पार्टी प्रमुख चिराग पासवान की ओर इशारा करता दिखा।

उन्होंने यह भी संकेत दिया कि आने वाले दो दिनों में वे कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि वे निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नाथनगर से चुनाव मैदान में उतर सकते हैं।

गौरतलब है कि नाथनगर विधानसभा क्षेत्र से लोजपा (रामविलास) ने मिथुन कुमार यादव को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। मिथुन यादव ने 18 अक्टूबर को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।

नाथनगर की राजनीति में यह घटना नए समीकरण पैदा कर सकती है, खासकर तब जब पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं में टिकट बंटवारे को लेकर असंतोष की चर्चा तेज हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!