रिपोर्ट – अमित कुमार, भागलपुर/बिहार।
भागलपुर जिले के नाथनगर विधानसभा क्षेत्र से जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी अजय राय ने सोमवार को एडीएम कार्यालय पहुंचकर नामांकन पर्चा दाखिल किया। नामांकन के दौरान उनके समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी और पूरे उत्साह के साथ नारेबाजी करते हुए उनका स्वागत किया गया।
नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में अजय राय ने कहा कि पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने उन पर जो विश्वास जताया है, उस पर वे पूरी तरह खरे उतरेंगे। उन्होंने कहा कि नाथनगर की जनता वर्षों से विकास की राह देख रही है, और अगर उन्हें मौका मिला तो क्षेत्र के समग्र विकास को प्राथमिकता दी जाएगी।
अजय राय ने आगे कहा कि जनसुराज पार्टी का लक्ष्य केवल सत्ता हासिल करना नहीं है, बल्कि जनता की भागीदारी से एक नया विकास मॉडल तैयार करना है, जिसमें हर वर्ग की आवाज सुनी जाएगी। उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार नाथनगर की जनता बदलाव के पक्ष में जनसुराज पार्टी को समर्थन देगी।
