किशनगंज: विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र लागू आदर्श आचार संहिता के तहत टेढ़ागाछ पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) को बड़ी सफलता हाथ लगी है। वाहन जांच अभियान के दौरान ग्राम शीशागाछी में पुलिस ने दो बाइक सवारों से कुल 46.2 लीटर अवैध शराब बरामद की।
बरामद शराब में 35.7 लीटर नेपाली देशी शराब और 10.5 लीटर अंग्रेजी शराब शामिल है। पुलिस ने मौके से एक आरोपी मनोज कुमार साह, निवासी बेलसरी (जिला अररिया) को गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरा आरोपी दीपक साह मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने दोनों बाइकों और शराब को जब्त करते हुए संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। फरार आरोपी की तलाश तेज़ कर दी गई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए शराब तस्करों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है, ताकि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित किया जा सके।
