निर्दलीय प्रत्याशी जय प्रकाश मंडल ने रखा कार्यकर्ता सम्मेलन 

रिपोर्ट – अमित कुमार भागलपुर/ बिहार

भागलपुर जिले अंतर्गत नाथनगर विधानसभा क्षेत्र के सबौर श्री शॉपी मार्ट मॉल में रखा गया कार्यकर्ता सम्मेलन जिसमें जय प्रकाश मंडल ने बताया अलग अलग क्षेत्र के सभी गीता देवी मुखिया रजंदीपुर के , शंकर प्रसाद मंडल पूर्व मुखिया , गोपाल पोद्दार पूर्व मुखिया, एवं कई वार्डो के वार्ड मेंबर एवं समाज के कई समर्थक मौजूद थे इस सम्मेलन में प्रमुख निर्णय लिया गया कि सभी क्षेत्र में घूम घूम कर आप प्रत्याशी का प्रचार करें उनको जानकारी दें कि जय प्रकाश मंडल ने किया नहीं किया है क्षेत्र में चाहे 2020 के कोविड का समय हो या बाढ़ पीड़ितों की सहायता हो इनको समाज के सभी वर्ग जाति समुदाय के लोग जानते हैं और यह भी कहा कि आपके साथ दिन हो या रात हो मैंने जो किया है वो आप जानते हैं विशेष रूप से प्रधान कार्यालय का उद्घाटन भी किया क्योंकि चुनाव मैं नहीं बल्कि नाथनगर विधानसभा क्षेत्र की जनता लड़ रही है क्योंकि वर्तमान में जिला परिषद होने के कारण मेरी कार्य को उत्तम रूप से जनता जानते हैं और आज गठन हुई की कौन कार्यकर्ता कौन सी जिम्मेदारी निभाएंगे ।वहीं आनंद कुमार ने बताया कि बहुत खुशी की बात है कि जनता के आशीर्वाद से वर्तमान जिला परिषद हैं क्योंकि जनता इनको बेहद पसंद करती है पत्रकारों के सवालों पर बोला कि वर्तमान में जिला परिषद सदस्य पद पर बने हुए हैं क्योंकि नाथनगर विधानसभा में इनकी कार्यशैली हर क्षेत्र के जनता को पता है , साथ ही संजय कुमार ने बताया कि साढ़े चार साल में जनता को खुद पता है कि जय प्रकाश मंडल ने कितना कार्य किए हैं खास कर दुखिया परिवार असहाय लोगों के लिए देवता तुल माने जाते हैं इनकी मान्यता किया है हमारे समाज वासियों के लिए तीनों प्रखण्ड में ये बताने की बात नहीं है।गोपाल मंडल 42 मुखिया के अध्यक्ष ने सहराना देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्णय लिया और सभी बिंदुओं पर खरा उतरने की बात कही साथ शंकर प्रसाद मंडल पूर्व मुखिया ने कहा कि सबकी सहमति जताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!