अमित कुमारभागलपुर (बिहार)। भागलपुर जिले के लोदीपुर सब्जी चौक स्थित कुशवाहा मार्केट में एक अनोखी घटना सामने आई है। यहां के निवासी गौतम कुमार मंडल को नाले के किनारे एक देशला प्रजाति का कछुआ मिला। गौतम कुमार ने बताया कि उन्हें जानवरों से विशेष लगाव है और जब वे किसी कार्य से कोढ़ा बस्ती गए थे, तभी नाले के किनारे यह कछुआ मिला।
गौतम कुमार ने कछुए को सुरक्षित अपने घर लाकर उसकी देखभाल शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि कछुआ मिलने के बाद उन्हें ऐसा महसूस हो रहा है जैसे जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आ गई हो।
गौतम की मां के अनुसार, पुराणों में कछुए को शुभ प्रतीक माना गया है। हिन्दू धर्म में वर्णन है कि समुद्र मंथन के समय भगवान विष्णु ने कच्छप अवतार लिया था, जब मंदार पर्वत को कछुए की पीठ पर रखकर देवता और दानवों ने अमृत मंथन किया था। इसी कारण कछुए को माता लक्ष्मी का वाहन और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है।
स्थानीय लोग भी इस घटना को शुभ मान रहे हैं और गौतम कुमार के इस कार्य की सराहना कर रहे हैं कि उन्होंने कछुए को सुरक्षित रखा और उसकी देखभाल की जिम्मेदारी ली।
