डीएम और एसएसपी ने छठ घाटों का किया निरीक्षण, सुरक्षा और स्वच्छता व्यवस्था को लेकर दिए सख्त निर्देश

रिपोर्ट – अमित कुमार, भागलपुर/बिहार

भागलपुर। लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इसी क्रम में भागलपुर जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदय कांत, एवं नगर आयुक्त श्री शुभम कुमार ने संयुक्त रूप से सबौर प्रखंड के राजंदीपुर से लेकर नगर निगम क्षेत्र के बूढ़ानाथ घाट तक नाव से भ्रमण कर सभी प्रमुख छठ घाटों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि छठ पर्व आस्था और पवित्रता का प्रतीक है, इसलिए श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी घाटों पर साफ-सफाई, स्वच्छ जल, वॉच टावर, महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम, प्रकाश व्यवस्था तथा अन्य आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं। उन्होंने बताया कि खतरनाक घाटों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से बांस-बल्ला लगाई गई है, साथ ही नाव, गोताखोर और सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है।

डीएम ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे किसी भी खतरनाक या गहरे पानी वाले घाट पर न जाएं और बच्चों को वहां जाने से रोकें। भीड़ नियंत्रण के लिए प्रशासन की ओर से सभी लोगों से अनुरोध किया गया कि लाइन में आना-जाना सुनिश्चित करें, ताकि व्यवस्था बनी रहे। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी प्रकार की अफवाह या आपात स्थिति की जानकारी मिले तो तत्काल प्रशासन को सूचित करें।

डॉ. चौधरी ने स्पष्ट किया कि केवल रजिस्टर्ड नावों को ही चलाने की अनुमति दी गई है और प्रशिक्षित नाविकों को ही नाव संचालन की अनुमति होगी। बिना पंजीकृत नाव चलाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदय कांत ने भी भागलपुरवासियों को छठ पर्व की शुभकामनाएं दीं और बताया कि सभी प्रमुख घाटों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक घाट पर पुलिस बल एवं महिला पुलिस बल की तैनाती रहेगी। वहीं, महत्वपूर्ण घाटों पर सीसीटीवी कैमरे और नियंत्रण कक्ष स्थापित किए जा रहे हैं। सूचना संप्रेषण के लिए लाउडस्पीकर की व्यवस्था भी की गई है।

एसएसपी ने नागरिकों से अपील की कि वे पर्व को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से मनाएं। उन्होंने विशेष रूप से बच्चों की सुरक्षा पर ध्यान देने की सलाह दी और कहा कि डूबने की घटनाओं से बचाव हेतु सावधानी बरतना आवश्यक है। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अंतिम अर्घ्य के बाद देर रात वाहन चलाते समय थकान से बचें और यातायात नियमों का पालन करें, ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता श्री कुंदन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री विकास कुमार, उपनगर आयुक्त, एसडीआरएफ टीम, एवं अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!