छठ पूजा की दूसरी दिन खड़ना पर्व की दी शुभकामनाएं एवं परिवार पर की विशेष कृपा

रिपोर्ट – अमित कुमार भागलपुर/ बिहार

छठ पूजा महापर्व की शुरुआत के साथ दूसरे दिन की खड़ना पूजा को आरंभ करते हुए सुष्मिता कुमारी ने बताया कि आज पंचमी तिथि के दूसरी दिन पर सभी हम परिवार इस पर्व को बड़ी उत्साह पूर्वक मनाते क्योंकि ये बिहार में विशेष महापर्व छठ पूजा की मान्यता दी गई है ऐसे इस पर्व को शारीरिक स्वास्थ्य एवं शांति समृद्धि के लिए जाना जाता है वहीं उनके पति राजेंद्र शुक्ला ( अकाउंटेट ) ने बताया मेरे आवास पटना के नेहरू नगर में इस महापर्व को छठ पूजा जिसे सूर्य षष्ठी भी कहा जाता है क्योकि हिंदू पंचांग के अनुसार, छठ पूजा कार्तिक मास की षष्ठी तिथि को मनाई जाती है। यह एक आस्था का पर्व है इसमें चार दिनों तक संयम और धार्मिक शुद्धता के साथ उपवास का पालन किया जाता है।छठ पूजा एकमात्र ऐसा पर्व है जहां उगते सूर्य के साथ डूबते सूर्य की भी पूजा की जाती है।हमारे परिवार को इस पूजा से काफी आस्था है छठ माँ ने काफी कम समय में उम्मीद से ज्यादा दिया।हमारे परिवार में मेरी सासू माँ जो अब नहीं रही वो वर्षों से इस पर्व करते आ रही थी एक साल पूर्व से मैंने इस पर्व को मनाने का फैसला लिया और मेरी बेटी की तबियत बराबर खराब रहने के कारण स्वस्थ होने का छठी मय्या से प्रार्थना की साथ ही साथ पूरे परिवार को सुख समृद्धि को लेकर इस पर्व को मनाने का फिर से संकल्प लिया। नियम के साथ इस पर्व को जो भी उपवास रखते हुए करते उनकी मय्या कष्ट दूर करती है ये परंपरा बिहार की विशेष पूजा के रूप में मनाते साथ ही यश, वैभव, बनी रहती है। ताज़ा ख़बर के पत्रकार अमित कुमार ने भी छठ पूजा महापर्व पर उपस्थित होकर आराधना एवं प्रणाम किया वहीं ,पप्पू शुक्ला सिंधु देवी,मनोज शुक्ला, बुलन देवी,गुलशन,प्राची नुनु,ये सभी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!