बसपा पार्टी के कहलगांव विधानसभा प्रत्याशी ने अपने मेनिफेस्टो का किया आगाज

रिपोर्ट – अमित कुमार भागलपुर/बिहार

बहुजन समाज पार्टी के कहलगांव विधानसभा प्रत्याशी डॉक्टर भवेश सिंह कुशवाहा ने बताया कि मुझे राष्ट्रीय पार्टी बसपा ने कहलगांव विधानसभा 155 का प्रत्याशी बनाया है जिसके लिए मैं आभार प्रकट करते हुए अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जनता को बधाई दिया साथ ही जनता का आशीर्वाद बताया पार्टी से चिन्ह प्राप्त करने में धन मन को पीछे छोड़ते हुए एक संकल्पित व्यक्ति जो दिन रात आपके सेवा में लगा रहता है उसको बहुमत देकर विजय दिलाने का प्रयास करें।पत्रकारों के सवालों पर जवाब देते हुए कहा कि बिल्कुल बचेगा क्योंकि लोकतंत्र में धन बल की कोई स्थान नहीं है अगर अपने भाषा में बोले तो बगैर धन के एक मामूली व्यक्ति जिसको आप गरीब कहते हैं उसका भी एक वोट कीमती होता है और एक अमीर व्यक्ति का जो अरब पति खरब पति उसका भी वोट कीमती होता है अगर अभी कोई भी प्रत्याशी धन बल के द्वारा लोकतंत्र को प्राप्त करता है तो ऐसे प्रत्याशी को जनता अभी अगर नहीं नकारती तो इसके लिए जनता को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है जनता के वोट को धन बल से प्राप्त लोकतंत्र के पद को ले ले तो ऐसे प्रत्याशी को जीताना जनता के लिए मुश्किल होगा फिर जनता पांच साल तक इंतजार करते रहे।प्रत्याशी भवेश ने बताया कि पहले मतदान तब जलपान ऐसा नहीं की प्रत्याशी टिकट खरीद कर आए और उसी को जनता वोट दे ऐसे प्रत्याशी समाज में सेवा भाव किया काम करेंगे ये तो सिर्फ ऐसे भोली भाली जनता को ठगने का काम करते।अपने कहलगांव विधानसभा में चुनाव जीतने लिए मेरी मैनिफेस्टो जनता के हित में काम करने की बात है क्योंकि बसपा पार्टी सर्व जन हिताय सर्व जन सुखाए पर काम करती है क्योंकि बसपा पार्टी कोई एक खास वर्ग पर काम नहीं करती है ये सभी वर्गों की पार्टी है क्योंकि मैने अम्बेडकर जी को जो पढ़ा है इसमें मैने खुद पी एच डी किया है।लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए धन की आवश्यकता नहीं होती बल्कि संकल्प की जरूरत होती है विधानसभा चुनाव प्रत्याशी बनने के लिए तो हर 5 साल में चुनाव होता है कोई भी खड़े हो सकता और जितने का मतलब धन नहीं बल्कि काम करने का संकल्प लिया है। कहलगांव क्षेत्र में जो कमिया है अच्छी तरीके से जानता हूं यहां ही नहीं बल्कि सभी विधानसभा में कमियां है जनता की परेशानी को समझ रहा हूं इनकी कष्ट दूर करना ही मेरी जीत हासिल करने पर ही हो सकता मुख्य रूप से सबसे पहले एनटीपीसी को लेकर घोघा से कहलगांव तक बहुत राख वाले डस्ट को लेकर अहम बात कही की एक दायरे में एनटीपीसी काम नहीं कर रहे गांव के लोग धूल से बीमार हो रहे, जिसपर मेरे जितने के बाद इसकी सुदृढ़ व्यवस्था की जाएगी,बाढ़ का पानी को लेकर जो कटाव नाथनगर विधानसभा के कारण गंगा किनारे वाले लोगों के साथ साथ शहरी क्षेत्र में पानी घुसने जो छती होती उसपर रिंग बांध का काम करवाऊंगा साथ ही खेती किसानी पर उत्तम व्यवस्था के साथ मंडी की निर्माण ज्यादा से ज्यादा कोल्ड स्टोरेज बनवाने का काम होगा किसान को पानी के कारण जो छती होती उसकी रिकॉर्ड बनवाकर उनको न्याय दिलाने का काम होगा ।बिक्रमशिला पर बोले ये केंद्रीय की कार्य है फिर भी मेरी जिम्मेदारी जहां तक होगी निर्माण कार्य योजनाओं को लेकर भी काम शुरू करने का निर्देश पारित योजनाओं को लागू करवाऊंगा क्योंकि विक्रमशिला की महत्व एवं विकास पर्यटक स्थल हो सकते अगर होती है तो ये कमाने के संसाधन का एक कहलगांव के युवा भाइयों के लिए नए संसाधनों का नया अवसर प्राप्त होगा किसान छोटे , माध्यम किसान बहुत प्रभावित हैं सही खाद्य पदार्थ नहीं मिलने के कारण ये बड़े पैमाने पर खेती नहीं कर सकते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!