रिपोर्ट – मोहम्मद मुजाहिद, किशनगंज/बिहार
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत सीमांचल के बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र में AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं हैदराबाद के सांसद बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी ने पार्टी प्रत्याशी तौसीफ आलम के समर्थन में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया।
यह जनसभा टेढ़ागाछ हाई स्कूल मैदान में आयोजित की गई, जहां हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक उमड़े। सभा स्थल “सीमांचल मांगे इंसाफ़” और “ओवैसी जिंदाबाद” के नारों से गूंज उठा।
अपने संबोधन में ओवैसी ने कहा कि सीमांचल के लोगों ने हमेशा त्याग किया है, लेकिन उन्हें आज तक इंसाफ नहीं मिला। अब समय आ गया है कि सीमांचल अपनी आवाज खुद बने। उन्होंने जनता से अपील की कि 11 नवंबर को पतंग छाप पर बटन दबाकर AIMIM को भारी बहुमत से विजयी बनाएं, ताकि सीमांचल की आवाज विधानसभा में बुलंद हो सके।
सभा में ओवैसी ने कहा, “हम विकास, शिक्षा, रोजगार और सम्मान की राजनीति करते हैं। सीमांचल अब उपेक्षा का नहीं, अधिकार का प्रतीक बनेगा।”
सभा के अंत में स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी लोगों से AIMIM प्रत्याशी तौसीफ आलम को समर्थन देने की अपील की।
सभा स्थल पर उमड़ी भीड़ ने यह साबित कर दिया कि सीमांचल में AIMIM का जनाधार लगातार मजबूत हो रहा है।
