भागलपुर में युवक पर चोरी का आरोप लगाकर दो भाइयों ने की पिटाई, 20 हजार रुपये और सोने की चेन लूटी
रिपोर्ट – अमित कुमार, भागलपुर/बिहार
भागलपुर जिले के मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के गनौरा बादरपुर गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां गरीबी का आलम कहर बनकर टूटा। गांव के रहने वाले रोशन कुमार, पिता बजरंगी यादव, ने एससी-एसटी थाना इशाकचक में आवेदन देकर पूरे मामले की शिकायत की है।
रोशन कुमार ने अपने बयान में बताया कि 28 अक्टूबर 2025 की शाम करीब 6:30 बजे वह अपने घर के बाहर सड़क पर खड़ा था, तभी गांव के राहुल कुमार और साहुल कुमार, दोनों पुत्र पप्पू यादव, उसे जबरन उठाकर अपने घर ले गए। जब उसने कारण पूछा तो उस पर चोरी का आरोप लगाते हुए बेरहमी से लात-घूंसों से पिटाई की गई।
रोशन ने बताया कि इस मारपीट में उसे गंभीर चोटें आई हैं, जिससे वह सीधा खड़ा भी नहीं हो पा रहा और बोलने में भी कठिनाई हो रही है। आरोप है कि मारपीट के दौरान उसके पास मौजूद 20,000 रुपये नकद और 3.5 भरी का सोने का गले का चेन भी छीन लिया गया।
वहीं, पीड़ित के पिता बजरंगी पासवान ने बताया कि उसके बेटे रोशन के पास 10,000 रुपये थे और उसने खुद भी 10,000 रुपये दिए थे ताकि बड़े बेटे की बंधक रखी मोटरसाइकिल छुड़ाई जा सके। इसी सिलसिले में रोशन पैसा लेकर सड़क पर गया था। लेकिन कुछ देर बाद उन्हें रिश्तेदार से फोन आया कि “तोहरो बेटा रोशन के पप्पू यादव के बेटा उठा लेलको।”
बजरंगी पासवान ने बताया कि जब वह मौके पर पहुंचे तो पप्पू यादव ने उन पर गड़ासा से हमला करने की कोशिश की, जिसके बाद उन्होंने किसी तरह जान बचाई और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई।
पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों के अनुसार, यह घटना इलाके में तनाव का कारण बनी हुई है।
