शर्मिला कुमारी गलगलिया (किशनगंज): 8वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (SSB) खपरैल द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम 2025-26 के अंतर्गत बाह्य सीमा चौकी सिमाना के सिमाना बस्ती गाँव में नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का नेतृत्व पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक छेत्री, CVO (SG) ने किया।
शिविर के दौरान कुल 210 पशुओं — जिनमें गाय (51), श्वान (25), मुर्गी (65), बकरी (58) और सूअर (11) शामिल थे — की जांच की गई तथा उन्हें निशुल्क दवाइयाँ वितरित की गईं। इस शिविर से कुल 43 पशु मालिक लाभान्वित हुए।
शिविर के दौरान पशुपालकों को त्रैमासिक कृमिनाशक दवाओं के उपयोग, बाह्य परजीवियों के नियंत्रण हेतु मासिक आधार पर फ्लूमेथ्रिन के प्रयोग तथा सामान्य पशु रोगों की नियमित जांच के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। बेहतर पशु स्वास्थ्य और उत्पादन के लिए उन्हें समय-समय पर पशु चिकित्सक से सलाह लेने हेतु प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में SSB के बलकर्मियों ने उपस्थित ग्रामीणों को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में भर्ती होने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा “नशा मुक्त भारत अभियान” के तहत ग्रामीणों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई और नशा छोड़ने के लिए जागरूक किया गया।
ग्रामीणों ने SSB द्वारा किए जा रहे जनकल्याणकारी कार्यों की सराहना करते हुए उनके योगदान की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
