किशनगंज से मोहम्मद मुजाहिद की रिपोर्ट
किशनगंज (टेढ़ागाछ)। भारत-नेपाल सीमा एक बार फिर अवैध गतिविधियों के केंद्र में आ गई है। टेढ़ागाछ प्रखंड के बेरिया बीओपी क्षेत्र में गुरुवार देर रात ग्रामीणों ने नेपाल से अवैध रूप से प्रवेश कर रहे एक ट्रैक्टर को पकड़ लिया। ट्रैक्टर पर कद्दू के बीज लदे हुए थे। यह घटना भारत-नेपाल सीमा पर स्थित 12वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की बेरिया बीओपी से महज एक किलोमीटर की दूरी पर घटी।
ग्रामीणों ने बताया कि बीते तीन महीनों से प्रतिदिन रात के अंधेरे में 25 से 30 ट्रैक्टर और पिकअप वाहन बेरिया बॉर्डर के रास्ते भारत में प्रवेश कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि फतेहपुर थाना और एसएसबी बैरिया बीओपी को कई बार सूचना देने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
ग्रामीणों के अनुसार, नेपाल से आने वाले वाहनों में कभी बीज, कभी खाद और कभी अन्य सामान भारत की ओर लाया जा रहा है। इससे न केवल सीमा सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं, बल्कि स्थानीय बाजार पर भी असर पड़ रहा है।
गांव के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सीमा पर गश्त और निगरानी बढ़ाई जाए तथा अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। फिलहाल पकड़े गए ट्रैक्टर को ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया है।
एसएसबी और स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस अवैध पारगमन के पीछे कौन-सा
