किशनगंज, बिहार: जिले में एक बड़ी ठगी का मामला सामने आया है, जहां एक चिटफंड कंपनी सैकड़ों महिलाओं से करोड़ों रुपये जमा कराकर फरार हो गई। कंपनी के दफ्तर पर ताला लटका मिला, जिसके बाद गुरुवार को दर्जनों नाराज महिलाओं ने हलीम चौक स्थित पावर ग्रिड के समीप पहुंचकर जोरदार हंगामा किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चिटफंड कंपनी ने महिलाओं को आकर्षक स्कीम और अधिक मुनाफे का लालच देकर लंबे समय से पैसे जमा कराए थे। महिलाओं का आरोप है कि जब वे परिपक्व हुई योजनाओं का पैसा लेने पहुंचीं, तो कंपनी के कार्यालय में कोई मौजूद नहीं था और वहां ताला बंद पाया गया।
इसके बाद गुस्साई महिलाएं सड़क पर उतर आईं और पावर ग्रिड के पास प्रदर्शन करने लगीं। महिलाओं ने कंपनी संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि उनकी जीवन भर की जमा-पूंजी डूबने की कगार पर है।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और महिलाओं को शांत कराया। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, कंपनी संचालकों की तलाश की जा रही है और उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी भी की जाएगी। वहीं, पीड़ित महिलाओं ने जिला प्रशासन से जल्द न्याय दिलाए जाने की मांग की है।
इस घटना से पूरे इलाके में आक्रोश है और लोग चिटफंड कंपनियों की मनमानी पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं।
