संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर।
भागलपुर सुंदरवती महिला महाविद्यालय में अंतर-महाविद्यालय वॉलीबॉल (महिला) प्रतियोगिता 2025-26 का शुभारंभ किया गया सरोज शंकर भगत ट्रॉफी के लिए आयोजित यह प्रतियोगिता एस.एम. कॉलेज कैंपस छात्रावास मैदान में शुरू हुई आयोजन स्थल पर सुबह से ही छात्राओं, खेल प्रेमियों और कॉलेज प्रतिनिधियों की उपस्थिति बनी रही मैदान के चारों ओर लगाए गए बैनर, पोस्टर और रंगीन सजावट ने माहौल को और भी जीवंत बना दिया प्रतियोगिता में भाग लेने वाली दोनों टीमों की ओर से 11-11 खिलाड़ियों को उतारा गया, जिन्होंने शुरुआती मैच से ही अपने कौशल और खेलभावना का बेहतरीन प्रदर्शन किया खिलाड़ियों ने तेज सर्विस, मजबूत स्मैश और शानदार रिसीविंग से दर्शकों को कई बार तालियां बजाने पर मजबूर किया पहले सेट से ही मुकाबला कड़ा रहा और दोनों टीमों ने अंक-दर-अंक संघर्ष किया कई बार ऐसा लगा कि मैच किसी भी ओर झुक सकता है, लेकिन खिलाड़ियों के उत्साह और टीमवर्क ने मुकाबले को रोमांचक बनाए रखा पूरे आयोजन का नेतृत्व स्पोर्ट्स सेक्रेट्री डॉ. संजय कुमार ने संभाला उन्होंने मैच शुरू होने से पहले खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं न केवल खेल प्रतिभा को बढ़ावा देती हैं, बल्कि छात्राओं में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता भी विकसित करती हैं डॉ. कुमार ने बताया कि महाविद्यालय का उद्देश्य महिलाओं को खेल के क्षेत्र में अधिक अवसर प्रदान करना और उन्हें राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धाओं के लिए तैयार करना है
कॉलेज प्रशासन ने भी प्रतियोगिता की सराहना की और कहा कि सुंदरवती महिला महाविद्यालय हमेशा से छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ खेल में भी उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित करता रहा है वहीं, दर्शकों ने पूरे मैच के दौरान खिलाड़ियों की हौसला-अफ़ज़ाई की दिन भर चलने वाली इस प्रतियोगिता में आगे भी कई मुकाबले खेले जाएंगे। विजेता टीम को सरोज शंकर भगत ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा।
