संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर।
भागलपुर जिले अंतर्गत कहलगांव विधानसभा 155 के विधायक शुभानंद मुकेश ने बताया कि इस बार हमारी सरकार बहुत मजबूती के साथ शीर्ष नेतृत्व माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के एनडीए सरकार में सभी गठबंधन दल के पार्टीयों को बिहार की जनता ने खूब सारा आशीर्वाद दिया जिनसे हर विधानसभा की मुश्किल वाली सीट भी आसान हो गई जनता की एक वोट से मुझ जैसे को भी बना दिया इसलिए प्रथम प्राथमिकता इस क्षेत्र में पर्यटक स्थल पर कार्य करना सबसे ज्यादा जरूरी है क्योंकि पिछली सरकार तक कोई कार्य नहीं हुआ था और मुझे काम करने का आशीर्वाद जदयू के संजय झा एवं ललन कुमार सिंह ने दिया और उन्हीं से प्रेरणा मिली जो आज कहलगांव विधानसभा की जनता ने चुनाव में आशीर्वाद देकर मुझ जैसे बेटा को काम करने का मौका दिया इसलिए स्वागत करता हूं।।
