ठाकुरगंज। सुखानी थाना क्षेत्र के कादोगांव में सुबह एक नीलगाय भटककर गांव में पहुंच गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत ही इसकी सूचना सुखानी थाना अध्यक्ष मनू कुमारी और वन विभाग की टीम को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और नीलगाय को सुरक्षित तरीके से कब्जे में ले लिया। प्रशासनिक कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए और नीलगाय को देखने के लिए भीड़ लगी रही।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में नीलगाय का पहुंचना बेहद दुर्लभ घटना है, जिसके चलते लोग उत्सुकता से इसे देखने पहुंचे।
गौरतलब है कि नीलगाय भारत के Wildlife (Protection) Act, 1972 के तहत संरक्षित वन्यजीव की श्रेणी में आती है और इसके शिकार या क्षति पहुंचाने पर कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है।
प्रशासन ने बताया कि नीलगाय को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर वन विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुसार छोड़ा जाएगा।
