किशनगंज। ठाकुरगंज प्रखंड स्थित सखुआडालीं पैक्स में बड़े पैमाने पर धाँधली का आरोप सामने आया है। पैक्स में कथित रूप से 1200 नए सदस्यों के नाम अवैध तरीके से जोड़ने के मामले को शिकायतकर्ता ने जिला पदाधिकारी (डीएम) के समक्ष प्रस्तुत किया है। शिकायत में जन-प्रतिनिधियों और कुछ अधिकारियों पर मिलीभगत कर नियमविरुद्ध तरीके से सदस्य संख्या बढ़ाने का गंभीर आरोप लगाया गया है।
शिकायतकर्ता के अनुसार, पैक्स चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से यह फर्जी सदस्यता जोड़ी गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि कई ऐसे नाम सूची में शामिल किए गए हैं, जिनका पैक्स से कोई संबंध नहीं है तथा प्रक्रिया के दौरान पारदर्शिता का पूर्ण अभाव रहा। शिकायत में यह भी कहा गया है कि मौजुदा कुछ सदस्य स्थानीय प्रभावशाली लोगों के दबाव में काम कर रहे हैं।
डीएम कार्यालय में शिकायत दर्ज होते ही मामले ने प्रशासनिक हलकों में हलचल मचा दी है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि यदि आरोप सत्य पाए जाते हैं, तो दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों का कहना है कि पैक्स में लगातार गड़बड़ियों की शिकायतें मिलती रही हैं, लेकिन इस बार मामला बड़े पैमाने पर होने के कारण स्थानीय स्तर पर नाराज़गी बढ़ गई है। वहीं, पैक्स के कुछ पदाधिकारियों ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा है कि सभी सदस्यता प्रक्रियाएँ नियमानुसार की गई हैं।
जिला प्रशासन की जांच रिपोर्ट आने तक मामले को लेकर राजनीतिक और सामाजिक हलकों में चर्चा जारी है।
