गलगलिया (किशनगंज) संवाददाता, शर्मिला कुमारी:सशस्त्र सीमा बल (SSB) की 8वीं वाहिनी, खपरैल द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों के युवाओं और युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने तथा सुरक्षा बलों में भर्ती के लिए तैयार करने के उद्देश्य से 30 दिवसीय Pre-Recruitment Training कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यह प्रशिक्षण बारामानीरामजोत सीमाक्षेत्र के ग्राम मालाबारी स्थित कम्युनिटी हॉल एवं म्यूजियम ग्राउंड में आयोजित किया जा रहा है।
कमांडेंट श्री मितुल कुमार के मार्गदर्शन में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम देशबंधु व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थान, सिलीगुड़ी द्वारा 04 दिसंबर 2025 से 03 जनवरी 2026 तक संचालित किया जाएगा। इस पहल से सीमावर्ती क्षेत्र के युवा अपने ही गांव में रहकर शारीरिक, लिखित एवं मेडिकल तैयारी एक साथ प्राप्त कर सकेंगे।
कार्यक्रम में लगभग 80 से 100 युवाओं/युवतियों के शामिल होने की उम्मीद है, जिन्हें यह प्रशिक्षण सुरक्षा बलों—विशेषकर भारतीय सेना एवं केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF)—की चयन प्रक्रिया की तैयारी में सहायक होगा। प्रशिक्षण पूरा करने के बाद अभ्यर्थी भर्ती के दौरान होने वाली विभिन्न चरणों की परीक्षाओं का आत्मविश्वास के साथ सामना कर सकेंगे।
उद्घाटन अवसर पर उपस्थित प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए 8वीं वाहिनी के कमांडेंट श्री मितुल कुमार ने कहा कि “सेवा, सुरक्षा और बंधुत्व” के आदर्श वाक्य को आत्मसात करते हुए SSB सीमावर्ती क्षेत्रों के नागरिकों के कल्याण कार्यों में निरंतर संलग्न रहती है। उन्होंने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों का उद्देश्य युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना और सम्मानजनक जीवन के लिए रोजगार के अवसरों तक उनकी पहुंच को सरल बनाना है।
देशबंधु व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षकों द्वारा सभी प्रतिभागियों को पाठ्यक्रम की विस्तृत जानकारी भी दी गई। इसी दौरान 8वीं वाहिनी SSB द्वारा पशु चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें आसपास के गांवों के लोगों ने लाभ उठाया।
कार्यक्रम में उप-कमांडेंट (प्रचालन/प्रचार) श्री मुकेश कुमार, सहायक कमांडेंट एवं A समवाय प्रभारी धीरेन्द्र नाथ, स्थानीय ग्रामीण तथा SSB के अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।
