भागलपुर, संवाददाता शुभम कुमार।
बिहार के गृह मंत्री सम्राट चौधरी द्वारा पद संभालने के बाद पूरे राज्य में अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे बुलडोजर एक्शन का असर अब भागलपुर में भी साफ नजर आने लगा है। राज्यभर के कई जिलों में सड़कों, सरकारी जमीनों और सार्वजनिक स्थानों से अवैध कब्जों को हटाने के लिए प्रशासन तेज अभियान चला रहा है, जिसका व्यापक प्रभाव भागलपुर तक पहुंच चुका है।
हालांकि भागलपुर में अब तक किसी बड़ी बुलडोजर कार्रवाई को अंजाम नहीं दिया गया है, लेकिन अतिक्रमणकारियों में प्रशासनिक सख्ती का भय स्पष्ट रूप से महसूस किया जा सकता है। शहर के कई इलाकों में सड़क किनारे दुकान लगाने वाले और फुटपाथ पर कब्जा जमाने वाले दुकानदारों में घबराहट का माहौल बना हुआ है। जैसे ही उन्हें अतिक्रमण दस्ता के शहर में गश्त करने की सूचना मिलती है, वे तत्काल अपना सामान समेटने लगते हैं।
कई स्थानों पर दुकानदारों ने किसी संभावित कार्रवाई से बचने के लिए स्वेच्छा से ही अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया है। प्रशासन की सक्रियता और सरकार के सख्त निर्देशों के कारण शहर में अवैध कब्जाधारियों पर लगातार दबाव बढ़ रहा है।
भागलपुर में अतिक्रमण विरोधी अभियान को लेकर बढ़ती सतर्कता और दहशत यह संकेत दे रही है कि आने वाले दिनों में यहां भी बड़े पैमाने पर कार्रवाई देखने को मिल सकती है। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि किसी भी कीमत पर अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
