संवाददाता – शुभम कुमार, भागलपुर
भागलपुर। औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना क्षेत्र अंतर्गत जीरोमाइल स्थित नवटोलिया चौका निवासी विपिन मंडल ने अपनी पत्नी एवं दो बच्चों के लापता होने की सूचना थाना में आवेदन देकर दी है। विपिन मंडल ने बताया कि उनकी पत्नी दुर्गी देवी दोनों बच्चे—चांदनी कुमारी और सत्यम कुमार—को लेकर प्राथमिक विद्यालय नवटोलिया चौका, कार्तिक चौक बाबूपुर में स्कूल छोड़ने गई थीं, लेकिन इसके बाद वे घर वापस नहीं लौटीं।
परिजनों ने देर शाम तक आसपास के इलाकों में खोजबीन की, रिश्तेदारों और परिचितों से भी संपर्क किया, लेकिन कहीं से कोई जानकारी नहीं मिल सकी। इसके बाद विपिन मंडल ने थाने पहुँचकर पत्नी एवं बच्चों की बरामदगी के लिए पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई।
विपिन मंडल ने बताया कि उनका किसी से कोई विवाद या झगड़ा भी नहीं था, जिससे किसी अप्रिय घटना की आशंका और बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि उन्हें पुलिस पर पूरा भरोसा है और उम्मीद है कि उनकी पत्नी और बच्चे जल्द बरामद कर लिए जाएंगे।
पुलिस आवेदन प्राप्त कर मामले की जांच में जुट गई है।
