जिला परिषद अध्यक्ष पद खाली, उपाध्यक्ष प्रणब कुमार ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, विकास कार्य ठप होने की जताई चिंता

संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर।

भागलपुर जिला परिषद में अध्यक्ष पद खाली होने के मुद्दे ने अब गंभीर रूप ले लिया है इसी को लेकर जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रणब कुमार ने जिला अधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी को एक औपचारिक ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में उन्होंने बताया कि वर्तमान जिला परिषद अध्यक्ष मिथुन कुमार नाथनगर विधानसभा से विधायक चुने जाने के बाद से अध्यक्ष का पद रिक्त है जिसके कारण कई महत्वपूर्ण विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं।प्रणब कुमार ने कहा कि जिला परिषद का अध्यक्ष पद लंबे समय से खाली होने के कारण योजनाओं की स्वीकृति, निधि आवंटन और विकास परियोजनाओं के क्रियान्वयन में बाधा आ रही है। ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़े कई महत्वपूर्ण कार्य फिलहाल रुक गए हैं जिससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।उन्होंने मांग की कि जब तक जिला परिषद सदस्यों की बैठक कर नया अध्यक्ष का चुनाव नहीं हो जाता तब तक प्रशासनिक कार्यों में तेजी लाने के लिए अध्यक्ष का दायित्व उन्हें सौंपा जाए। उपाध्यक्ष होने के नाते वे सभी आवश्यक कार्यों को नियमित रूप से आगे बढ़ा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!