ताज़ा पत्रिका ठाकुरगंज/दल्लेगांव, संवाददाता।
दल्लेगांव पंचायत संघर्ष कमेटी ने आज पंचायत की वर्षों से लंबित और गंभीर समस्याओं को लेकर माननीय विधायक, ठाकुरगंज को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि पंचायत क्षेत्र में अधूरे विकास कार्यों के कारण आम जनता भारी परेशानियों का सामना कर रही है और कई स्थानों पर स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है।
ज्ञापन में मुख्य रूप से मेची नदी पर अधूरे पुल का निर्माण, सड़क निर्माण में विलंब, तेज गति से बढ़ता नदी कटाव, कब्रिस्तान की घेराबंदी, तथा जर्जर और टूटे मार्गों के पुनर्निर्माण जैसी गंभीर समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि इन मुद्दों के कारण दल्लेगांव एवं आसपास के क्षेत्रों में लोगों के आवागमन, सुरक्षा और रोजमर्रा के जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
ज्ञापन प्राप्त करने के बाद विधायक ने सभी बिंदुओं को गंभीरता से सुनते हुए शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि संबंधित विभागों के अधिकारियों से त्वरित बातचीत की जाएगी और अधूरे कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाया जाएगा। साथ ही उन्होंने आगामी विधानसभा सत्र में इन मुद्दों को मजबूती से उठाने की भी बात कही।
दल्लेगांव पंचायत संघर्ष कमेटी ने आशा व्यक्त की है कि लंबे समय से झेल रहे इस संकट से अब दल्लेगांव, भवानीगंज, तेलीभिट्टा, बेगनबाड़ी, नया बस्ती, नया हाट, चेगा बस्ती, गणेश टोला, पाठामारी बॉर्डर, छोटा दुराघाटी समेत आसपास के क्षेत्रों के लोगों को राहत मिलेगी और रुके हुए विकास कार्यों में तेजी आएगी।
ज्ञापन सौंपने के दौरान कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद जहुर आलम रज़वी, उपाध्यक्ष नदीम सरवर, सचिव रिज़वान, कोषाध्यक्ष सोहेल अख्तर, सदस्य मास्टर तहसीन रज़ा सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
