रिपोर्ट – अजीत कुमार तिवारी भागलपुर/ बिहार
भागलपुर जिले अंतर्गत राजद के नाथनगर विधानसभा प्रत्याशी शेख ज्याउल हसन जेड हसन ने सबौर प्रखंड के अंतर्गत ममलखा पंचायत के मसाढ़ू, हरिदासपुर, रामनगर, चांयचक आदी गांवों का भ्रमण किया।चुनाव परिणाम के बाद पहली बार नाथनगर विधानसभा क्षेत्र की जनता से मिलकर उनके द्वारा मिले समर्थन का आभार जताया, शेख ज्याउल हसन ने आम आवाम से मुलाकात कर उनके द्वारा दिए गए वोट के प्रति आभार व्यक्त किया, और कहा कि हम चुनाव जरूर हार गए हैं परंतु मेरा हौसला कम नहीं हुआ है नाथनगर विधानसभा की जनता का सेवा करता रहूंगा, हार जीत से हमारा सेवा करने का हौसला कम नहीं होगा, जहां जहां समस्या मुझे दिखेगा मैं हर संभव सहायता करने का प्रयास करूंगा।
आभार कार्यक्रम में राजस प्रखंड अध्यक्ष सुमंत यादव, राजद नेता धनेश्वर मंडल, मृत्युंजय कुमार मंडल पूर्व मुखिया ममलखा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।
उमर ताज
कार्यालय सहायक
शेख ज्याउल हसन
प्रत्याशी 158 नाथनगर विधानसभा
राष्ट्रीय जनता दल
