रिपोर्ट – अजित कुमार तिवारी भागलपुर/बिहार
भागलपुर जिले अंतर्गत नगर निगम कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के बिहार विधान परिषद डॉक्टर एन के यादव गलत तरीके से फर्जी दस्तावेज लगाकर फर्जी तरीके से स्नातक मतदाता बना रहे जिसमें कई साक्ष्य/प्रमाण है नितेश कुमार ने कई ऐसे आरोप लगाया evm हैक करने की बात कही साथ ही राज्य सरकार एवं केंद्रीय सरकार दोनों मिलकर चुनाव आयोग को भी हैक कर ली है,सुझाव देते हुए नगर निगम के नगर आयुक्त को कहा कि सत्ता पक्ष के बिहार विधान परिषद ने नगर निगम की जमीन को कब्जा कर गाड़ी पार्किंग बना देने की बात कहा क्योंकि पूर्व में उनके जमीन किनारे हथिया नाला के ऊपर निर्माण कर गेट लगा दिया है ऐसे कई गंभीर मामला है जो 10/12/2025 कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के वोटरों के मतदाता फॉर्म भरने का अंतिम तिथि थी पूर्व में नितेश कुमार ने आरटीआई की फॉर्म भर कर जवाब मांगने की कार्य किया है।साथ ही सहयोगियों का भी सरकार पर निशाना लगाते हुए कहा कि वोट की चोरी की है विपक्ष के राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने आवाज उठाया कि वोट को लेकर चुनाव आयोग जवाब नहीं दी क्योंकि सरकार की गोद में बैठी है चुनाव आयोग।इस ठंड में जो गरीबों का घर अतिक्रमण कर रहे ये गलत है क्योंकि और भी समय हो सकता अतिक्रमण मैं गृह मंत्री सम्राट चौधरी से गुहार लगाता हूं कि ये अतिक्रमण को फिलाल रोका जाए ताकि कोई गरीब ठंड में ना मरे।
