रिपोर्ट – अमित कुमार भागलपुर/बिहार
भागलपुर जिले के कजरेली थाना क्षेत्र अंतर्गत में सड़क किनारे लगे पुराने पेड़ जो काफी विशाल थे अचानक सुबह के समय स्थानीय लोगों ने देखा कि पेड़ जल रहा तभी 112 के मंटू कुमार ने बगैर कोई देर करते हुए फोन पर मिली जानकारी के अनुसार स्थान पर पहुंचा और आग की दधक इस तरह फेल चुकी थी किसी भी समय बड़ा घटना हो सकता था जल्द अग्निशमन दल को बुलाया तभी पेड़ में लगे आग पर काबू पाया कुछ आग की चिंगारी नीचे खेतों में जंगल में भी लगी आग पर काबू पाया।आखिर इस कार्य को लेकर स्थानीय लोगों ने 112 के अधिकारी मंटू कुमार को धन्यवाद दिया।
