रिपोर्ट – अमित कुमार भागलपुर/ बिहार।
भागलपुर जिले अंतर्गत जगदीशपुर प्रखंड क्षेत्र के पुरैनी नौनिहार टोला गांव के निवासी राकेश कुमार पिता जनार्दन कुमार शाह ने जगदीशपुर थाने में आवेदन देते हुए बताया कि मेरे गांव में आज शिव मंदिर में अज्ञात लोगों द्वारा करीबन 3 बजे सुबह मंदिर का ताला तोड़ कीमती सामान जैसे घंटा,कलश,एक चांदी की नाग की चोरी हुई है जिसमें स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है कि लगभग एक लाख रुपए की कीमती वस्तु वाली सामान मंदिर से चोरी हो गई है स्थानीय लोगों का कहना है कि हमारे समाज में ये बहुत ही निंदनीय घटना घटा है स्थानीय थाना जांच में लगी है।
