15 वर्षों से प्रभार पर चल रहे केंद्र
संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर
नाथनगर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत नूरपुर एवं आसपास की पंचायतों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में गंभीर अनियमितताओं का मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत नूरपुर की मुखिया ज्योति कुमारी की ओर से जिलाधिकारी, भागलपुर को इस संबंध में एक लिखित पत्र सौंपा गया है, जिसमें आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन में लापरवाही और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।पत्र में उल्लेख किया गया है कि नाथनगर प्रखंड की नूरपुर एवं रसूल पंचायत सहित अन्य पंचायतों में संचालित कई आंगनबाड़ी केंद्र वर्षों से नियमों के विरुद्ध प्रभार पर चलाए जा रहे हैं। रसूल पंचायत के वार्ड संख्या–08 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में पिछले करीब 15 वर्षों से किसी अन्य व्यक्ति को प्रभार देकर केंद्र का संचालन कराया जा रहा है। इसी तरह वार्ड संख्या–03 के केंद्र में भी प्रभार व्यवस्था के तहत संचालन किए जाने की बात कही गई है।मुखिया द्वारा लगाए गए आरोपों के अनुसार, आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषाहार वितरण, उपस्थिति पंजी, बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को मिलने वाली सुविधाओं में भारी अनियमितताएं पाई जा रही हैं। ग्राम सभा की बैठक में दिनांक 13 दिसंबर 2024 को ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से इन अनियमितताओं पर कार्रवाई की मांग उठाई थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।पत्र में यह भी आरोप लगाया गया है कि संबंधित सीडीपीओ एवं सुपरवाइजर की लापरवाही के कारण वर्षों से केंद्रों को प्रभार में चलाया जा रहा है, जिससे सरकारी योजनाओं का लाभ वास्तविक लाभार्थियों तक नहीं पहुंच पा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारियों की मिलीभगत से नियमों की खुलेआम अनदेखी की जा रही है।मुखिया ज्योति कुमारी ने जिलाधिकारी से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी पदाधिकारियों एवं कर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि आंगनबाड़ी व्यवस्था को सुचारु और पारदर्शी बनाया जा सके।
