रिपोर्ट – अमित कुमार भागलपुर/ बिहार।
भारत सरकार मिनिस्ट्री ऑफ़ डिफेंस इ सी एच एस पॉलीक्लिनिक भागलपुर शाखा के भूतपूर्व सैनिकों के द्वारा भागलपुर में सरकारी मकान में अस्पताल चलाने हेतु जगह की माँग के लिए भागलपुर नगर निगम के महापौर डॉक्टर वसुंधरा लाल को एक ज्ञापन सौंपा गया। बताते चलें इससे पूर्व भागलपुर जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी को भी 07दिसंबर 2025 को इस विषय को लेकर झंडा दिवस के शुभ उपलक्ष पर ज्ञापन दिया गया था। उसके बाद जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए आश्वासन दिया है। भूतपूर्व सैनिकों का कहना है वर्तमान समय में जो जगह है वह बहुत ही छोटा है जिस कारण से सही ढंग से उपचार नहीं हो पा रहा है, यंत्रों का अभाव है। अगर सरकारी अस्पताल में जगह मुहैया कर दिया जाता है तो पूर्व सैनिक, वीर नारी, वीर वधु सहित उनके परिवार के लिए सही तरीके से और आधुनिक यंत्रों के द्वारा चिकित्सा सेवा प्रदान हो पाएगी। इधर महापौर को भी ज्ञापन प्राप्त होने के बाद उनके तरफ से सकारात्मक पहल के लिए आश्वासन दिया गया। पूर्व सैनिकों ने आवेदन देते हुए कहा हम सैनिकों के सम्मान में इतना तो किया जा सकता है कि जो झंडा फहरा के आया है उन्हें भी यहां पर सम्मान मिले उनके भी बाल बच्चे का ट्रीटमेंट सरकारी अस्पताल में हो सके। इस मौके पर कर्नल डॉक्टर जे पी एन झा,वेटरन्स सुबोध कुमार पाण्डेय जिलाध्यक्ष, वेटरन्स राजेंद्र के लाल,वेटरन्स सुबोध कुमार ठाकुर,वेटरन्स नीरज तिवारी,वेटरन्स धीरज आर सिंह,,वेटरन्स कन्हैया उपाध्याय,वेटरन्स संगीता तिवारी , वेटरन्स ज्ञान शंकर,वेटरन्स रंजीत सोलंकी,वेटरन्स चंदन चौबे के अलावे कई वेटरन्स सदस्य मौजूद रहे।
