सांस्कृतिक कार्यक्रम मे दिखी भारतीय संस्कृति की झलक
संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर
भागलपुर गुरुकृपा एकेडमी के बीसवीँ वार्षिक समारोह के मौके पर स्कुल के बच्चों ने पेश किये सांस्कृतिक कार्यक्रम.. इस सांस्कृतिक कार्यक्रम मे दिखी भारतीय संस्कृति की झलक … यहाँ के बच्चों ने पारम्परिक और संस्कृति की एक अलग ही छाप छोडी….. वहीँ इससे पहले कहलगावं विधायक शुभानंद मुकेश,स्कुल के डायरेक्टर स्कुल के प्रिंसिपल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया… इस दौरान स्कुल के डायरेक्टर एवं प्रिंसिपल ने स्कुल मे नये एडमिशन लेने वाले बच्चों के लिए कई सौगातों की घोषणा भी किये..बिसवी वार्षिक समारोह के मौके पर स्कुल मे न्यू एडमिशन लेने वाले बच्चों का एडमिशन चार्ज फ्री कर दिया गया … देखिये इस पूरी रिपोर्ट क़ो
