गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर, सैनिक स्कूल भागलपुर में दिनांक 18 दिसंबर 2025 गुरुवार को विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के अध्यक्ष रवीन्द्र कान्हरे के अध्यक्षता में तीन दिवसीय जिला केंद्र सशक्तिकरण बैठक आयोजित की गयी
रिपोर्ट – अमित कुमार भागलपुर/बिहार
भोज विश्वविद्यालय ,भोपाल के अवकाश प्राप्त कुलपति एवं विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के अध्यक्ष रवीन्द्र कान्हरे , प्रदेश सचिव प्रदीप कुशवाहा एवं प्रधानाचार्य अमरेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया ।प्रथम सत्र में छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि छात्रों का सर्वांगीण विकास ही शिक्षा का मूल उद्देश्य है। आज के दौर में छात्रों को कठिनाइयों को झेलने की क्षमता भी विकसित करना आवश्यक है। प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि विद्या भारती के विद्यालयों का मुख्य उद्देश्य है, शिक्षा के साथ संस्कार देना। विषय ज्ञान ही पर्याप्त नहीं है। छात्रों में देशभक्ति, सामाजिक समरसता, अनुशासन आदि सद्गुणों का विकास आवश्यक है। विद्या भारती के द्वारा सामान्य शिक्षा के साथ योग, शारीरिक, संस्कृत, संगीत, नैतिक एवं आध्यात्मिक शिक्षा आज की आवश्यकता है ।21वीं सदी के अनुसार ए.आई की शिक्षा ,कोडिंग, स्किल डेवलपमेंट की भी शिक्षा दी जा रही है। सभी जिला केन्द्र में मॉडल स्कूल खोलने की योजना है। क्षेत्रीय एवं मातृभाषा के माध्यम से शिक्षा देने की पहल की जा रही है ।इस अवसर पर 17 जिला के प्रधानाचार्य एवं समिति सदस्यों के साथ
बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा, लक्ष्मी नारायण डोकानियां ,विभाग प्रमुख सतीश कुमार सिंह,बांका जिला के जिला निरीक्षक ब्रह्मदेव प्रसाद, प्रोफेसर मधुसूदन झा, समिति सचिव उपेंद्र रजक, सुजीत कुमार, शशि भूषण मिश्र , , शांतनु आनंद एवं विद्यालय के सभी आचार्य बंधु भगिनी उपस्थित थे।
मीडिया प्रभारी
दीपक कुमार झा
9708399586
